शुक्रवार को ट्रेडिंग के अंतिम दिन शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बैंक (Bank) और वाहन कंपनियों (Auto Companies) के शेयरों में भारी गिरावट से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 334 अंक लुढ़क गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 12,000 अंक से नीचे आकर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कोई बदलाव न करने और ग्रोथ का अनुमान घटाने के एक दिन बाद निवेशक थोड़े सतर्क दिखे. सरकारी आर्थिक आंकड़ों की कमजोरियों का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा. 

30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई लेकिन यह तेजी ज्यादा समय नहीं टिकी. एक समय सेंसेक्स 40,337.53 अंक तक नीचे चला गया. अंत में यह पिछले बंद से 334.44 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,445.15 अंक पर बंद हुआ. 

50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 96.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत टूटकर 11,921.50 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट येस बैंक (Yes Bank) में रही. मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के निजी क्षेत्र के बैंक की रेटिंग कम किये जाने से यह शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया. 

नुकसान में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में SBI, Indusind bank, Tata Motors, Mahindra & Mahindra और एचडीएफसी (HDFC) शामिल हैं. दूसरी तरफ कोटक बैंक, टाटा स्टील, आरआईएल, एशियन पेंट, टीसीएस, इन्फोसिस ओर एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 नुकसान में और 7 लाभ में रहे. 

एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही. इसका कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद निवेशकों में उत्साह रहा. उन्होंने कहा है कि अमेरिका और चीन शुरुआती व्यापार समझौते (Trade Deal) को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.