देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को भी मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.21 बजे 214.12 अंकों की मजबूती के साथ 38,347.00 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 62.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,507.95 पर कारोबार करते देखे गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.42 अंकों की मजबूती के साथ 38,208.30 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.6 अंकों की बढ़त के साथ 11,463.65 पर खुला.

इससे पहले बुधवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100.53 अंकों की गिरावट के साथ 38,132.88 पर और निफ्टी 38.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,445.05 पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 138.62 अंकों की तेजी के साथ 38,372.03 पर खुला और 100.53 अंकों या 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 38,132.88 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,475.93 के ऊपरी और 38,001.34 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (5.62 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.27 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.57 फीसदी), बजाज ऑटो (1.20 फीसदी) और वीईडीएल (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एनटीपीसी (2.25 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.85 फीसदी), भारती एयरटेल (1.49 फीसदी), एचडीएफसी (1.30 फीसदी) और रिलायंस (1.25 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 88.36 अंकों की तेजी के साथ 15,167.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 94.62 अंकों की तेजी के साथ 14,778.26 पर बंद हुआ.