सोमवार को लगातार हिचकोले खाने के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में फिर से रौनक दिखाई दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अच्छी बढ़त लेकर हरे निशान पर खुले. बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 240 अंकों के शानदार उछाल के साथ 41,183 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया, जबकि निफ्टी (Nifty) 63 अंकों की मजबूती के साथ 12,125 अंक पर ट्रेड करने लगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को जहां निफ्टी (Nifty 50) के 50 स्टॉक में से 37 स्टॉक लाल निशान पल ट्रेड करते दिखाई दिए. वहीं आज 50 में से महज 7 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बाकि सभी स्टॉक में शानदार कारोबार देखने को मिल रहा है. 

आज निफ्टी में हरे निशान पर कारोबार करने वाले स्टॉक में ZEEL (1.94%), VEDL (1.90%), INFY (1.54%), टाटा स्टील (1.50%), मारुति (1.27%), यस बैंक (1.18%), टाटा मोटर्स (1.06%), EICHERMOT (1.01%) शामिल हैं. 

सुबह 10 बजे लाल निशान पर कारोबार करने वाले स्टॉक गेल (-1.36%), यूपीएल (-1.06%), ओएनजीसी (-0.80%), इंडियन ऑयल (-0.67%) और एनटीपीसी (-0.61%) शामिल हैं.

बता दें कि सोमवार को बाजार में लगातार गिरावट का दौर बना रहा. निफ्टी 32 अंक गिरकर 12,053 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 70 अंक फिसलकर 40,938 अंक पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 31,974 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 16,842 पर क्लोज हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,168.85 पर खुला और 41,185.03 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 40,984.65 पर आ गया. पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,009.71 पर बंद हुआ था.