विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी रहने से गुरुवार को दोपहर तक शेयर बाजार (Share Market) नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. दोपहर तक बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी का जोर रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का व्यापक आधार वाला सूचकांक निफ्टी भी दोपहर तक 39.60 अंक बढ़कर 12,261.25 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत तक की वृद्धि रही. 

हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयरों में भी तेजी रही. इसके विपरीत येस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.57 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. वेदांता, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. 

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 206.40 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर कल तक के सर्वोच्च स्तर 41,558.57 अंक और निफ्टी 56.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 12,221.65 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.