हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) में सरकार की घोषणा का असर आज गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) पर साफ-साफ देखने को मिला. सेंसेक्स (Sensex) 183 अंक चढ़कर 40,653 अंक पर जाकर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी (Nifty) 46 अंक मजबूत होकर 12,012 के स्तर पर जाकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 30,633 पर जाकर रुका.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) दिन में कारोबार के दौरान के 40,688.27 अंक की नयी ऊंचाई छूने के बाद अंत में 183.96 अंक की बढ़त के साथ 40,653.74 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 12,012.05 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी में शानदार बढ़त लेने वाले स्टॉक में Bharti Infratel Limited (3.55%), सनफार्मा (3.41%), हिंडाल्को (2.21%), आईटीसी (1.76%) शामिल रहे. हालांकि 20 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए. इनमें टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा स्टील, हीरोमोटो, टाटा मोटर्स और यस बैंक शामिल थे. 

 

देखें Zee Business LIVE TV

मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि सरकार की नीतियों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि बुधवार की शाम वित्त मंत्री ने हाउसिंग सेक्टर को बूस्ट देने के लिए बड़ा ऐलान किया था. सरकार ने हाउसिंग सेक्टर की बंद पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का एक फंड बनाया है. इस फंड से 16000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के 4.58 लाख घरों को पूरा करके घर खरीदारों को दिया जाएगा.