धराशाई हुआ मार्केट, Sensex में सबसे बड़ी गिरावट, निफ्टी 538 अंक डूबा
निफ्टी 2 साल के सबसे निचले स्तर पर जाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स की तो सभी 30 कंपनियों के स्टॉक लाल-लाल नजर आए.
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार लाल निशान पर खुला और लाल पर ही बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 538 अंक टूटकर 10,451 पर बंद हुआ. जबकि, बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 1941 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 35,634 अंक पर बंद हुआ.
दो साल के सबसे नीचे स्तर पर
निफ्टी 2 साल के सबसे निचले स्तर पर जाकर बंद हुआ है. दो साल पहले अक्टूबर, 2018 में निफ्टी ने 10,386 के स्तर को छूआ था. बीते साल 2019 में निफ्टी केवल जनवरी और फरवरी के महीने में 10,000 के स्तर पर था. मार्च में निफ्टी ने 11,000 से ऊपर चाल भरी तो पूरे साल बढ़त बनाए रखी. दिसंबर में तो यह अपने रिकॉर्ड स्तर 12,168 पर जा पहुंचा. निफ्टी में दर्ज 50 कंपनियों के स्टॉक में से 46 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए. आज सुबह निफ्टी 10,742 अंक पर खुला था.
और सेंसेक्स की बात करें तो यह भी दो साल के निचले स्तर पर चला गया है. इससे पहले सेंसेक्स जुलाई, 2018 में 35,000 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. जुलाई के बाद सेंसेक्स ने बढ़त शुरू की और यह 36-37 हजार पर ट्रेड करता रहा. हालांकि फरवरी, 2019 में सेंसेक्स ने गोता लगाया और यह 35,867 अंक तक चला गया. लेकिन जितनी गिरावट आज देखी गई उतनी इन दो सालों में कभी दर्ज नहीं की गई.
2019 साल सेंसेक्स के लिए ऐतिहासिक साल रहा. बीते साल सेंसेक्स 36,256 से चलकर 41,253 तक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया. बाजार खुलने के समय सेंसेक्स 36435 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
सेंसेक्स की तो सभी 30 कंपनियों के स्टॉक लाल-लाल नजर आए. ओएनजीएस की स्टॉक में 16.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. आईसीआईसीआई बैंक में 5.98, टाटा स्टील में 8.23 फीसदी, टीसीएस में 6.88 फीसदी, एक्सिस बैंक में 5.21 फीसदी बजाज ऑटो में 5.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Nifty Bank
निफ्टी बैंक में भी 1338 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बैंक निफ्टी 26,462 के स्तर पर बंद हुआ.