Nifty पहली बार 12,200 के पार, Sensex भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
सेंसेक्स (Sensex) ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 41,490.97 को छूआ, वहीं निफ्टी (Nifty) भी ऐतिहासिक स्कोर 12,204.30 पर पहुंच गया.
कल मंगलवार से स्टॉक मार्केट (Stock Market) लगातार रिकॉर्ड कायम कर रहा है. आज बुधवार को जहां सेंसेक्स (Sensex) ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 41,490.97 को छूआ, वहीं निफ्टी (Nifty) भी ऐतिहासिक स्कोर 12,204.30 पर पहुंच गया. दोनों ही इंडेक्स ने पहली बार इन स्तरों को पार किया है. हालांकि बैंक निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिली. दोपहर 12 बजे बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 45 अंक टूटकर 32,096 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया.
दोपहर 12.45 से 1.00 बजे के आसपास निफ्टी ने 12,209 और सेंसेक्स ने 41,507.32 के आंकड़े को छू लिया. बैंक निफ्टी भी लाल निशान से हटकर हरे निशान पर कारोबार करने लगा और 13 अंकों की मजबूती के साथ 32,175 के स्तर पर ट्रेड करने लगा.
मंगलवार को बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला. बीएसई (BSE) का मुख्य सूचकांक Sensex अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 41,437.36 के स्तर पर खुला. NSE का निफ्टी भी 12197 अंक पर कारोबार करते हुए खुला.
मार्केट खुलने के बाद से इंडेक्स लगातार तेजी के मूड़ में दिखाई दिया और 12 बजे तक निफ्टी 12204 और सेंसेक्स 41,490.97 पर पहुंच गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
निफ्टी में सबसे ज्यादा उछाल महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.26%) में देखने को मिला. महिंद्रा के साथ JSWSTEEL (2.03%), आईटीसी (2.05%), टाटा स्टील (1.84%), सन फार्मा (1.39%), विप्रो (1.37%), डॉ. रेड्डी (1.24%), टीसीएस (1.24) समेत कई स्टॉक में तेजी देखने को मिली.