बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 54 अंक और Nifty 24 अंक गिरकर 11,917 पर बंद
सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में सन फार्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई.
पिछले सप्ताह जो तेजी शेयर बाजार (Share Market) में बनी हुई थी, इस हफ्ते आकर थम गई है. मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का मिलाजुला रुख देखने को मिला. दिनभर अप-डाउन करते हुआ बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 40,248 अंकों पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 24 अंक टूटकर 11,917.20 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में 113 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 30,219 पर जाकर थमा.
कारोबार के दौरान, सेंसेक्स (Sensex) एक समय 41.28 अंक यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 40,260.68 अंक पर आ गया था और निफ्टी (Nifty) 13.60 अंक गिरकर 11,927.70 अंक पर आ गया था.
सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में सन फार्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई.
देखें Zee Business LIVE TV
दूसरी ओर यस बैंक में सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गए.