देश का शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को तेज बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 106.96 अंकों की बढ़त के बाद 38,700.48 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 29.65 अंकों की मजबूती के साथ 11,469.85 के स्तर पर खुला. सुबह 11 बजे सेंसेक्‍स 421.10 अंक ऊपर 39,014.62 पर कारोबार कर रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 325.72 अंकों की मजबूती के साथ 38,919.24 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 109.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,549.50 पर कारोबार करते देखे गए.

बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,593.52 पर और निफ्टी 148.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ था.

BSE सेंसेक्‍स सुबह 9.94 अंकों की गिरावट के साथ 39,087.20 पर खुला था और 503.62 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 38,593.52 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.20 के ऊपरी स्तर और 38,510.97 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 255.58 अंकों की गिरावट के साथ 14,225.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 204.43 अंकों की गिरावट के साथ 13,383.77 पर बंद हुआ.