100 रुपए के बजट में खरीदें यह शेयर, रुपयों से भर देगा आपकी 'तिजोरी'
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा.
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा. इस बीच, 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम 100-150 रुपए की कैटेगरी वाले शेयरों में नया स्टॉक चुना है. टीम के सदस्य कुशल गुप्ता के मुताबिक, 100-150 रुपए की कैटेगरी वाले शेयर में UCAL Fuel Management System अच्छा स्टॉक है. यह कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम का उत्पादन करती है.
क्यों चलेगा शेयर
कुशल के मुताबिक अगले क्वार्टर में इसके काफी अच्छे रिजल्ट आ सकते हैं. इसका डिविडेंड यील्ड (Dividend Yield) 7.5% है. कमजोर से कमजोर स्थिति में कंपनी ने 5 से 7 रुपए का डिविडेंड यील्ड दिया है. FY18 और FY19 में डिविडेंड यील्ड बहुत मजबूत रही है. इन सालों में कंपनी ने 9 से 10 रुपए का डिविडेंड दिया है.
कंपनी का प्रदर्शन
कुशल के मुताबिक कंपनी की वैल्युएशन भी काफी आकर्षक है. कंपनी का PE 6.5x है. बाकी कंपनियों का PE 15 से 20 रुपए है. बीते 10 साल में निवेशकों का ROE 24% रहा है. कंपनी का मौजूदा क्षमता स्तर 71% पर है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. पिछली 5 तिमाही में ऑपरेटिव मार्जिन सबसे मजबूत 16.9% रहा है.
कंपनी के ग्राहक
कंपनी के ग्राहकों में TVS मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटर्स आदि हैं. वहीं MNC ग्राहकों में बॉश, जनरल मोटर्स और फोर्ड शामिल हैं. कंपनी का क्लाइंटेज काफी मजबूत है.
सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) तकरीबन सपाट 40,346.43 पर खुला और 40,447.17 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,279.11 रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र में 40,345.08 पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि कमजोरी के साथ 11,908.30 पर खुला और 11,947.80 तक उछला. आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,895.45 रहा जबकि निफ्टी पिछले सत्र में 11,913.45 पर बंद हुआ था.