Sensex खुलते ही 200 अंक फिसला, ये 20 शेयर तय करेंगे बाजार की चाल
BSE में बुधवार को अच्छी शुरुआत नहीं रही. Sensex 200 अंक से ज्यादा गिरकर 31200 के आसपास खुला. इससे पहले मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261.84 अंकों की गिरावट के साथ 31,453.51 पर और निफ्टी 87.90 अंकों की गिरावट के साथ 9,205.60 पर बंद हुआ था.
BSE में बुधवार को अच्छी शुरुआत नहीं रही. Sensex 200 अंक से ज्यादा गिरकर 31200 के आसपास खुला. इससे पहले मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261.84 अंकों की गिरावट के साथ 31,453.51 पर और निफ्टी 87.90 अंकों की गिरावट के साथ 9,205.60 पर बंद हुआ था.
जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने जिन शेयरों को आज Trading के लिए चुना है उनमें ONGC और Oil India टॉप पर है. रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर के मुताबिक Crude के उछाल से इन कंपनियों के शेयरों में फर्क देखने को मिलेगा. ONGC के लिए 81 का Target है जबकि Oil India के लिए 97 का Target है.
संदीप के मुताबिक M&M Finance, Equitas और ujjivan को सिर्फ Trading के लिहाज से खरीदना चाहिए. उम्मीद की जा रही है कि RBI मोरोटोरियम (Moratorium) यानि लोन की किस्त टालने की सुविधा को आज आगे बढ़ा दे.
संदीप के मुताबिक Astec life, BPCL fut, Asian paints fut, Axis bank fut, ITC fut में भी ट्रेडिंग की जा सकती है, जिनके लिए अलग-अलग टार्गेट है.
रिसर्च टीम के सदस्य कुशल गुप्ता के मुताबिक Berger Paints, HPCL fut, United breweries fut, Sbi fut, RBL Bank fut के लिए ट्रेडिंग के लिहाज से समय है. बैंकिंग सेक्टर को लेकर माहौल निगेटिव रह सकता है. उनके मुताबिक Piramal Ent fut, Shriram trans fut, Biocon, Dr reddys, Tata coffee में भी खरीदारी की जा सकती है.
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 467.55 अंकों की बढ़त के साथ 32,182.90 पर खुला और 261.84 अंकों या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 31,453.51 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,264.00 के ऊपरी स्तर और 31,403.57 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.38 अंकों की गिरावट के साथ 11,391.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.97 अंकों की गिरावट के साथ 10,649.61 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 135.90 अंकों की बढ़ोतरी केसाथ 9,293.50 पर खुला और 87.90 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9205.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9450.90 के ऊपरी और 9190.75 के निचले स्तर को छुआ.
Zee Business Live TV
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से चार में तेजी रही. इसमें ऊर्जा (1.23 फीसदी), बिजली (1.27 फीसदी), यूटीलीटीज (0.53 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.28 फीसदी) रहे.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरो में- रियल्टी (2.97 फीसदी), बैंकिग (2.39 फीसदी), वित्त (1.93 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.60 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (1.47 फीसदी) प्रमुख रहे.