शेयर बाजार (Share Market) में आज इस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन है. आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिसपर आपको जरूर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस की रिसर्च टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, आज इंगलैंड में चुनावी नतीजों (UK election results 2019) का असर मार्केट पर देखने को मिल सकता है. टाटा ग्रुप (TATA Groups) पर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. TATA STEEL और TATA MOTORS सहित ग्रुप के दूसरे शेयरों में गुरुवार को भी पॉजिटिव एक्शन देखने को मिले थे. इंगलैंड में पूर्ण बहुमत में सरकार बनने के रिजल्ट का टाटा ग्रुप के शेयर पर आज पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा आज से रिटेल के लिए भारत बॉन्ड ETF भी खुलेगा. इस पर भी फोकस करना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy's) भी फोकस में होगा. कंपनी के लिए निगेटिव खबर आती दिखी है. कंपनी की एक महत्वपूर्ण दवा थी नुवारिंग जिसे इसके कॉम्पीटिटर एमनील (Amneal Pharmaceuticals) ने पहले ही लॉन्च कर दिया है. एमनील को यूएसएफडीए (USFDA) से इस दवा के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा एविएशन स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इंडिगो (Indigo) का मार्केट शेयर 47.4 प्रतिशत से बढ़कर 47.5 प्रतिशत हो गया है. स्पाइसजेट (SpiceJet) जिनका घरेलू मार्केट शेयर 16.3 प्रतिशत से घटकर 16.1 प्रतिशत पर आ गया है. 

टेलीकॉम कंपनियों में आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भी फोकस में होगा. कंपनी को वीडियोकॉन (Videocon) और एजीआर (AGR) का भी भुगतान करना पड़ सकता है. वर्ष 2017 में एयरटेल ने दोनों ही कंपनियों से स्पेक्ट्रम खरीदे थे जिसकी वजह से भुगतान करना पड़ सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टीसीएस (TCS) पर भी फोकस रखें. माना जा रहा है कि शापूरजी पालोनजी ग्रुप टीसीएस के 19.5 लाख शेयर बेचे हैं. सरकारी बैंक में आज बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) आज फोकस में होगा. यहां पर बैंक ने प्रेफ्रेंशियल शेयर के जरिये 7000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा निवेशकों को आज मण्णपुरम फाइनेंस(Manapuram Finance) पर भी फोकस करना चाहिए. कंपनी ने एबी फाइनेंस से गिरवी रखे 35 लाख शेयर छुड़वाए हैं.