शेयर बाजार ने तीसरे दिन ली अच्छी बढ़त, जानिए कितने अंक चढ़कर हुआ बंद
देश के शेयर बाजारों (Share Markets) में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही तथा बीएसई सेंसेक्स बुधवार को और 216 अंक बढ़त पर रहा.
देश के शेयर बाजारों (Share Markets) में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही तथा बीएसई सेंसेक्स बुधवार को और 216 अंक बढ़त पर रहा. रुपये की मजबूती तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी निवेश का प्रवाह जारी रहने के बीच बैंक शेयरों में लिवाली से यह तेजी आयी. 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 216.51 अंक या 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 37,752.17 अंक पर बंद हुआ.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.50 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,341.70 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स के शेयरों में इंडस इंड बैंक 4.15 प्रतिशत मजबूत हुआ. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में यस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज आटो, आरआईएल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी आयी.
दूसरी तरफ सेंसेक्स की सूची में भारती एयरटेल को सर्वाधिक 4.08 प्रतिशत नुकसान हुआ. नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में वेदांता, सन फार्मा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी तथा कोल इंडिया हैं जिनमें 1.42 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
विशेषज्ञों के अनुसार सतत विदेशी पूंजी प्रवाह, रुपये में मजबूती समेत अन्य कारणों से निवेशकों की धारणा मजबूत होने से बाजार में तेजी आयी.
बीएसई के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,477.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.39 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.09 प्रतिशत, कोरिया का कोस्पी 0.41 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 0.99 प्रतिशत नीचे आये.
इसी प्रकार, यूरोप में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.05 प्रतिशत नीचे आया. वहीं पेरिस, सीएसी 40 0.32 प्रतिशत तथा लंदन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत मजबूत हुए.