Share Market इस सप्ताह रहा गुलजार, सेंसेक्स 39,000 के स्तर से ऊपर हुआ बंद
Share market: मौसम विभाग की ओर से मानसून के संबंध में सकारात्मक भविष्यवाणी किए जाने से शेयर बाजार को मजबूती मिली. इस सप्ताह दो दिनों का अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सिर्फ तीन ही दिन कारोबार हुआ.
सकारात्मक घरेलू और विदेशी रुझानों से इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक 39,487.45 के सबसे ऊंचे स्तर को छूने के बाद सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ. मौसम विभाग की ओर से मानसून के संबंध में सकारात्मक भविष्यवाणी किए जाने से शेयर बाजार को मजबूती मिली. इस सप्ताह दो दिनों का अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सिर्फ तीन ही दिन कारोबार हुआ. कारोबार के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 373.17 अंक यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 109.35 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ. हालांकि, बीएसई मिडकैप सूचकांक साप्ताहिक 43.88 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 15,382.57 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 0.98 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,021.20 पर बंद हुआ.
सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा और सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 138073 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,905.84 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 46.90 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 11,690.35 पर रहा.
विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से अगले दिन मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा जिसे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के मजूबती के रुझानों का सपोर्ट मिला. इसके बाद मानसून के पूवार्नुमान सकरात्मक मिलने से बाजार को मजबूती मिली. सप्ताह के दूसरे सत्र में सेंसेक्स 369.80 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 39,275.64 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. निफ्टी भी 96.80 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 11,787.15 की ऊंचाई पर बंद हुआ.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
अगले दिन बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश होने की वजह से घरेलू शेयर बाजार बंद रहा. कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में गुरुवार को हालांकि बिकवाली का दबाव रहा और सेंसेक्स 39,487.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 135.36 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 34.35 अंक यानी 0.29 फीसदी फिसलकर 11,752.80 पर बंद हुआ.
यह कारोबारी सप्ताह का आखिरी सत्र था क्योंकि गुड फ्राइडे के अवकाश पर शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, इस साल मानसून सामान्य के करीब रहेगा. इस रिपोर्ट से बाजार में निवेशकों के बीच सकारात्मक रुझान देखने को मिला.