कोरोना के कहर से शुक्रवार को शेयर बाजार बुरी तरह टूट गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1448.37 अंकों की गिरावट के साथ 38,297.29 पर और निफ्टी 431.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,201.75 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 658.19 अंकों की गिरावट के साथ 39,087.47 पर खुला और 1448.37 अंकों या 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.47 के ऊपरी स्तर और 38,219.97 के निचले स्तर को छुआ. कुल मिलाकर यह पूरा हफ्ता निवेशकों के लिए खराब गुजरा है. अब 2 मार्च को बाजार खुलेगा, अगले हफ्ते आपके निवेश की स्‍ट्रैटेजी क्‍या होनी चाहिए? जानिए क्‍या कहना है जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार पर स्ट्रैटेजी

- कोरोना को लेकर बाजार में अनिश्चितता का डर

- दुनियाभर की सरकारें चिंतित

- ट्रैवल एडवाइजरी, फ्लाइट्स में कमी से डर ज्यादा

- ग्लोबल ग्रोथ पर असर पड़ सकता है

- दुनियाभर के बाजारों के साथ हम भी गिरे

- तेजी करने वालों ट्रेडर्स ही मंदी करना चाहते हैं

सोमवार के लिए स्ट्रैटेजी

- ट्रेडर या निवेशक दोनों के लिए अलग स्ट्रैटेजी होगी

- ट्रेडर है तो स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड लें

- ट्रेडर्स कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड करें

- ट्रेडर्स के लिए काफी मुश्किल भरा मार्केट

- निवेशक SIP जारी रखें

- कम अग्रेसिव निवेशक थोड़ा इंतजार करें

- बाजार में रिवर्सल के संकेतों का इंतजार करें

- कोरोना का असर कम होने का इंतजार करें

कोरोना की दहशत से टूटे बाजार

सेंसेक्स-निफ्टी 3% टूटे, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

6 दिनों की बिकवाली की आंधी में 11.4 लाख करोड़ का नुकसान

सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट, मेटल इंडेक्स 6%, IT इंडेक्स 5% टूटा

अक्टूबर 2008 के बाद मेटल इंडेक्स में सबसे बड़ी वीकली गिरावट

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली

डाओ में 1 दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 4 दिनों में 3200 अंक टूटा

19 फरवरी के रिकॉर्ड से S&P 500 इंडेक्स 12% नीचे

कच्चे तेल में 13% की एकतरफा गिरावट, ब्रेंट $51 डॉलर के करीब

US मे 10 साल की बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड 10 साल के निचले स्तर पर

सुरक्षित निवेश सोना में रुझान बढ़ा, भाव 7 साल की ऊंचाई पर

कोरोना की दुनियाभर में दहशत

सेंसेक्स -1100 -3%

निफ्टी -340 -3%

शंघाई -111 -3.75%

निक्केई -800 -3.75%

हांगकांग -650 -2.5%

डाओ जोंस -1190 -4.5%

4 दिनों में 3200 अंक टूटा डाओ

24 फरवरी -1031

25 फरवरी -879

26 फरवरी -123

27 फरवरी -1190

लीमन संकट और बाजार

(15 सितंबर से 15 अक्टूबर 2008)

बाजार गिरावट

डाओ जोंस -21%

नैस्डैक -27%

निफ्टी -18%

निफ्टी बैंक -9.5%

सेंसेक्स -20%

कोरोना: बाजार का कहर

(15 जनवरी से अब तक)

बाजार गिरावट

डाओ जोंस -11.3%

नैस्डैक -6.6%

निफ्टी -8.7%

निफ्टी बैंक -7.8%

सेंसेक्स -7.9%