त्योहारी हफ्ते में शेयर बाजार ने शानदार बढ़त बनाई हुई है. बुधवार को शेयर बाजार ने रॉकेट की तरह उड़ान भरी है. सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स ने जहां 400 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है. वहीं, निफ्टी 10,700 के अहम स्तर को पार करने में कामयाब रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 401 अंक यानि 1.15 फीसदी चढ़कर 35,563 के स्तर पर पहुंचा. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने 120 अंक यानि 1.15 फीसदी के उछाल के साथ 10,705 के स्तर को छुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

त्योहार के मौके पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी का माहौल है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.

बैंकिंग-मेटल में लौटी खरीदारी

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, मीडिया, IT, FMCG, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी में 1 फीसदी का उछाल देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 25,850 के स्तर पर पहुंच गया है.

दिग्गजों में भी रौनक

दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, गेल, आयशर मोटर्स, ICICI बैंक, SBI, अदानी पोर्ट्स और यस बैंक में 2.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, इंडियाबुल्स हाउसिंग, BPCL और विप्रो 3 फीसदी तक कमजोर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा मिडकैप शेयरों में NBCC, सेंट्रल बैंक, गृह फाइनेंस, यूनाइटेड ब्रुअरीज और अदानी पावर में 3.8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. वहीं, टाटा कम्युनिकेशंस, एल्केम लैब और पीरामल एंटरप्राइजेज में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.