कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार ने अच्छी शुरुआत दी. लेकिन, बढ़त को बनाए रखने में नाकाम रहा. दिन के अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 600 प्वाइंट टूट गया. वहीं, निफ्टी भी 150 अंक फिसल गया. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 34,748.7 तक पहुंचा था. वहीं, निफ्टी ने 10,408.5 तक दस्तक दी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 181 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 34,134 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,245 के स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप-स्मॉलकैप में बिकवाली

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.