शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 633 अंक टूटा, निफ्टी में करीब 200 प्वॉइंट की गिरावट
सेंसेक्स 633 टूटकर 35,341.68 के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी में भी 194.6 अंक की गिरावट के साथ गिरकर 10,663.65 के स्तर पर लुढ़क गया.
नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन कोहराम मचा है. गुरुवार को खुलते ही बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, रुपए में रिकॉर्ड गिरावट और क्रूड की कीमतों में आए उछाल से शेयर बाजार संभल नहीं पाया. सेंसेक्स 633 टूटकर 35,341.68 के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी में भी 194.6 अंक की गिरावट के साथ गिरकर 10,663.65 के स्तर पर लुढ़क गया. सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है. दिग्गज शेयरों में RIL 3.12%, TCS 2.77%, एचडीएफसी 2.49%, एचयूएल 2.16%, मारुति 1.98% तक गिरे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 562 अंक की गिरावट के साथ 35,413 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 176 अंक गिरकर 10,682 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर टूटे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटा है. बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है. बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.
इतिहास में पहली बार रुपया 73.77/$ पर पहुंचा, जानिए क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, एचडीएफसी और टीसीएस 4.6-2.2 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, वेदांता, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल और टाटा स्टील 2.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं.
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 54 अंक बढ़त के साथ 26,828 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 26 अंक की तेजी के साथ 8,025 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,926 के स्तर पर बंद हुआ.
रुपए ने 73.76/$ का सबसे निचला स्तर छुआ
गुरुवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.60 के स्तर पर खुला. कारोबार के कुछ ही मिनटों में रुपए में गिरावट बढ़ी और 73.76 प्रति डॉलर के स्तर तक फिसल गया, जो रुपया का अब तक का सबसे निचला स्तर है. वहीं, बुधवार को रुपया 43 पैसे कमजोर होकर 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले, बुधवार को रुपए ने पहली बार 73 के स्तर को पार किया था. सोमवार को 42 पैसे की गिरावट में 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया बुधवार को 35 पैसे टूटकर 73.26 रुपए प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार की शुरुआत में यह 72.90 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. लेकिन, इसके बाद पूरे समय रुपए पर दबाव रहा.