शेयर बाजार में इस हफ्ते मूडीज ने लगाई ब्रेक, निफ्टी 12 हजार से नीचे लुढ़का
Share market: मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था के संबंध में अपने नजरिए में बदलाव करते हुए इसकी रेटिंग स्थिर से नकारात्मक कर दी है जिससे निवेशकों का रुझान मंद पड़ गया और बिकवाली का दबाव बढ़ गया.
भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह के आखिरी सत्र में रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का उत्साह कम हुआ जिससे बाजार में जारी भारी तेजी पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले महज 158 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ. मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था के संबंध में अपने नजरिए में बदलाव करते हुए इसकी रेटिंग स्थिर से नकारात्मक कर दी है जिससे निवेशकों का रुझान मंद पड़ गया और बिकवाली का दबाव बढ़ गया. इसके अलावा, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड विवाद के सुलझने पर छाई अनिश्चितता के कारण भी निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले सप्ताह के मुकाबले 158.58 अंकों यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 40,323.61 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.55 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 11,908.15 पर रुका.
हालांकि बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 159.47 अंकों यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 14,731.11 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 126.17 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 13,474.75 पर बंद हुआ.
सप्ताह की शुरुआत में मजबूत विदेशी संकेतों के साथ सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 136.93 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 40,301.96 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 54.55 अंकों यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 11,945.15 पर ठहरा.
हालांकि मंगलवार को मुनाफावसूली के कारण लगातार सात सत्रों की तेजी पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स मामूली 53.73 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 40,248.23 पर ठहरा. निफ्टी भी 24.10 अंक यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 11,917.20 पर बंद हुआ.
कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में फिर मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिला और सेंसेक्स 221.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 40,469.78 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 48.85 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,966.05 पर ठहरा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह तेजी अगले दिन गुरुवार को भी जारी रही और सेंसेक्स 40,688.27 की नई ऊंचाई को छूने के बाद पिछले सत्र से 183.96 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 40,653.74 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी चार जून के बाद एक बार फिर 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. निफ्टी गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 50.05 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 12,016.10 पर रुका.
सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स ने फिर एक नई ऊंचाई 40,749.33 को छुआ लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में यह 330.13 अंक यानी 0.81 फीसदी लुढ़ककर 40,323.61 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 103.90 अंक यानी 0.86 फीसदी लुढ़कर 11,908.15 पर बंद हुआ.