Stock Market: शेयर बाजार में हर दिन उठापटक देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस (Cororna Virus) के कारण अमेरिका और चीन के बीच चल रही तकरार का असर इंडियन मार्केट पर देखने को मिल सकता है. अमेरिका और चीन के बीच होने वाले व्यापार के कारण पहले भी ट्रेड वॉर (Trade War) हो चुका है. अगले हफ्ते चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर क्या बातचीत होती है. इसका असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ रहे कोरोना के मामले 

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले देश और दुनिया में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की राह पर है. फिलहाल वायरस संक्रमण के मामले और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों से जुड़े घटनाक्रम व रिपोर्ट पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी. 

28 मई को होगी एक्सपायरी

इस सप्ताह मई महीने के एफएंडओ की एक्सपायरी 28 मई को होगी, जिसके बाद कारोबारी अगले महीने के कॉन्ट्रैक्ट में अपनी पोजीशन बनाएंगे. घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है. 

कई कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

इसके अलावा, सप्ताह के दौरान देश की कई कंपनियां बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी, जिससे बाजार चाल पकड़ेगा. वहीं, घरेलू और वैश्विक प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सोमवार को ईद के कारण बंद रहेगा बाजार

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को ईद है, जिसके कारण शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. सोमवार को ही एचडीएफसी के बीते वित्त वर्ष की चैथी तिमाही के नतीजे जारी होंगे. वहीं, बुधवार को सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्टरीज के वित्तीय नतीजे जारी होने की संभावना है. इसके बाद गुरूवार को ल्यूपिन के वित्तीय नतीजे आएंगे, जबकि शुक्रवार को देश के इन्फ्रास्टरक्च र क्षेत्र के आउटपुट के आंकड़े जारी होंगे, जिसपर बाजार की नजर होगी.