भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की चाल इस सप्ताह विदेशी संकेतों से तय होगी. नए साल पर अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर सुलझाने की दिशा में भी बाजार में तेजी आ सकती है. वहीं, इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी रहेगी. भारतीय शेयर बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार पर रहेगा असर

इसके साथ ही बजार की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर भी बनी रहेगी. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को नए साल 2020 का आगाज होने जा रहा है. नए साल के आरंभ में ही ऑटो कंपनियां दिसंबर महीने की अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी करेंगी, जिसका बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.

पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे

आपको बता दें कि पहले 31 दिसंबर यानी मंगलवार को बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उत्पादन के नवंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे. वहीं, नए साल के दूसरे ही दिन गुरुवार को मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई यानी परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स के दिसंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे. इन आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी. इसके अलावा विदेशी आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. 

मंगलवार को जारी होंगे आंकड़े

चीन में दिसंबर महीने के विनिर्माण क्षेत्र के एनबीएस पीएमआई के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे और इसी दिन गैर विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़े भी जारी होंगे. कैक्सिन चाइनरा जनरल मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के दिसंबर महीने के आंकड़े गुरुवार को जारी हो सकते हैं.

दिसंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे

वहीं, अमरीका में मार्किट मन्युफैक्चरिंग पीएमआई के दिसंबर महीने के आंकड़े भी गुरुवार को ही आने वाले हैं. जबकि यूरोप में यूरो एरिया मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के दिसंबर महीने के आंकड़े साल के पहले दिन एक जनवरी, 2020 यानी बुधवार को आने वाले हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सेंसेक्स निफ्टी में आई गिरावट

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई और बाद में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. हालांकि आखिरी सत्र में जबरदस्त तेजी के बावजूद प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई.