Share market outlook: कल शेयर बाजार में उठापटक संभव, लेकिन बाजार का सेंटिमेंट मजबूत, बहुत जल्द 62 हजारी होगा सेंसेक्स
Share market outlook: बाजार के जानकारों का कहना है कि सोमवार को शेयर बाजार में उठापटक संभव है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व चीफ ने कहा कि अभी इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी. कुछ कारोबारी सत्र में इसका असर दिख सकता है. वैसे बाजार के सेंटिमेंट मजबूत है.
Share market outlook: इस सप्ताह सेंसेक्स में 813 अंकों की और निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के कारण सेंसेक्स 58833 अंकों पर और निफ्टी 17558 के स्तर पर बंद हुआ. इस सप्ताह बाजार पर ग्लोबल फैक्टर्स का नेगेटिव असर दिखाई दिया. ग्लोबल बाजार में गिरावट का कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व चीफ जेरोम पॉवेल (US federal reerves) की तरफ से इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर सख्त रुख जारी रखना है. जैक्सन होल की मीटिंग में जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई गंभीर समस्या है और इसे कंट्रोल में लाने के लिए इंट्रेस्ट रेट को लेकर अग्रेसिव रुख जारी रहेगा.
यूरोपियन सेंट्रल बैंक भी इंट्रेस्ट रेट पर ले सकता है बड़ा फैसला
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि फेडरल रिजर्व के बाद यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) भी अगली बैठक में इंट्रेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है. डॉलर इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 108.83 के स्तर पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट 79.81 के स्तर पर बंद हुआ. भारत में रिटेल महंगाई में नरमी देखी जा रही है. कच्चे तेल और खाने के तेल के भाव में गिरावट के कारण महंगा में नरमी आई है. अन्य कमोडिटी के भाव भी घटे हैं.
57500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट
एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजे का असर बाजार पर दिखेगा. सेंसेक्स के लिए 57500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. गिरावट की स्थिति में 56000 के स्तर पर नया सपोर्ट होगा. तेजी की स्थिति में 59500 के स्तर पर अवरोध है. उसके बाद सेंसेक्स 61 हजार की तरफ मूव करेगा. निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17200 के स्तर पर फिर 16800 के स्तर पर है. 17900 के स्तर पर पहला अवरोध है फिर नया अवरोध 18300 के स्तर पर है.
जल्द 62 हजारी होगा सेंसेक्स
बाजार में तेजी अभी जारी रहेगी. बहुत जल्द निफ्टी 18000 के पार पहुंचेगा और सेंसेक्स 62000 के पार पहुंचेगा. बैंक निफ्टी 40 हजार के पार पहुंच सकता है. रुपया 79.40 से 80.20 के दायरे में कारोबार करता रहेगा.
सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के जैक्सन होल में शुक्रवार को संबोधन के बाद सोमवार को बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘पावेल ने अपने संक्षप्ति संबोधन में अत्यधिक सख्त रुख का संकेत दिया है. मौद्रिक रुख उम्मीद से अधिक समय तक सख्त रखने की आशंका को लेकर बाजार चिंतित है.’’ पावेल ने कहा है कि आगामी महीनों में फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और बड़ी बढ़ोतरी करेगा. अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ध्यान चार दशक में सबसे उच्चस्तर पर पहुंच चुकी महंगाई को काबू करने पर है.
बुधवार को बाजार बंद रहेगा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘जैक्सन होल संगोष्ठी में पोवल का बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ध्यान वृद्धि से अधिक मुद्रास्फीति पर अंकुश की ओर है.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजारों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. सोमवार को भारतीय बाजारों की प्रतिक्रिया भी नकारात्मक रह सकती है. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच, बुधवार को गणेश चतुर्थी पर बाजारों में अवकाश रहेगा.