Share Market Outlook: बीते हफ्ते निफ्टी 17624, बैंक निफ्टी 42118 और सेंसेक्स 59655 पर बंद हुआ. साप्ताहिक कारोबार के दौरान निफ्टी ने 17863 का आठ हफ्ते का हाई बनाया, जबकि बैंक निफ्टी ने 42603 का 12 वीक हाई बनाया. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले हफ्ते के लिए निफ्टी का पहला सपोर्ट 17500 और फिर 17300 पर है. तेजी की स्थिति में 17800 पर पहला और 18000 पर दूसरा अवरोध है. बीते हफ्ते विदेशी निवेशक सपोर्टिव नहीं रहे. DII ने बाजार को सपोर्ट दिया. अगले हफ्ते मेटल्स, एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. एक्सपर्ट ने नीचे के 5 स्टॉक्स पर अगले हफ्ते का दांव लगाया है.

एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते इन 5 स्टॉक्स को चुना है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>Reliance के लिए टारगेट 2420 रुपए का दिया गया है, जबकि 2285 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. बीते हफ्ते यह स्टॉक 2351 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चौथी तिमाही में रिलायंस का रिलज्ट शानदार रहा है. 

2>>State Bank के लिए टारगेट 590 रुपए का दिया गया है, जबकि 518 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. बीते हफ्ते यह स्टॉक 542 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वॉल्यूम के साथ इस स्टॉक ने एक ब्रेकआउट दिया है.

3>>WIPRO के लिए टारगेट प्राइस 400 रुपए और 344 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 368 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  ओवरसोल्ड जोन से शेयर में रिकवरी हुई है. टेक्निकल आधार पर इसने बुलिश चार्ट बनाया है.

4>>Federal Bank के लिए टारगेट प्राइस 144 रुपए और 124 रुपए का स्टॉपलॉस रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 127 रुपए के स्तर पर इस शेयर को मजबूत सपोर्ट मिला है.

5>>BPCL के लिए टारगेट प्राइस 380 रुपए का दिया गया है, जबकि 324 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बीते हफ्ते यह शेयर 346 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह स्टॉक तीन हफ्ते के हाई पर है और इसने वॉल्यूम के साथ ब्रेक-आउट दिया है.

निफ्टी के लिए 17842 का टारगेट

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी के लिए 17842-17863 के स्तर पर महत्वपूर्ण अवरोध है. 17428  सपोर्ट की तरह काम करेगा. Q4 रिजल्ट्स मिक्स रहे हैं. मार्केट थका हुआ दिख रहा है. खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप में कम खरीदारी हुई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें