दिवाली के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी, Sensex में दिखा पॉजिटिव ट्रेंड
दिवाली के बाद शेयर बाजार में सोमवार को सुबह कारोबार शुरू होने के दौरान पॉजिटिव ट्रेंड देखा गया.
दिवाली के बाद शेयर बाजार में सोमवार को सुबह कारोबार शुरू होने के दौरान पॉजिटिव ट्रेंड देखा गया. सुबह 10:11 मिनट पर बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.77 अंक ऊपर 35203.32 अंक पर था. आईटी, फार्मा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शेयरों में अच्छा कारोबार चल रहा था. निफ्टी 10600 अंक के ऊपर खुला था.
इससे पहले शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.13 अंकों की गिरावट के साथ 35,158.55 पर और निफ्टी 13.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 20.45 अंकों की तेजी के साथ 35,258.13 पर खुला और 79.13 अंकों या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 35,158.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,287.29 के ऊपरी और 35,011.23 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (5.49 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.79 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (3.14 फीसदी), सन फार्मा (2.32 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -भारती एयरटेल (2.45 फीसदी), इंफोसिस (2.15 फीसदी), टीसीएस (1.70 फीसदी), रिलायंस (1.55 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.27 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 97.36 अंकों की तेजी के साथ 14,944.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 85.13 अंकों की तेजी के साथ 14,671.85 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.3 अंकों की तेजी के साथ 10,614.70 पर खुला और 13.20 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,619.55 के ऊपरी और 10,544.85 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. स्वास्थ्य सेवाएं (1.08 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.85 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.85 फीसदी), वाहन (0.55 फीसदी) और तेल और गैस (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी), धातु (1.00 फीसदी), दूरसंचार (0.58 फीसदी) और ऊर्जा (0.57 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,321 शेयरों में तेजी और 1,225 में गिरावट रही, जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एजेंसी इनपुट के साथ