शेयर बाजार में शुक्रवार को सप्‍ताह के अंतिम दिन मजबूती का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 206.11 अंकों की मजबूती के साथ 35,518.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 45.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,646.35 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 182.73 अंकों की मजबूती के साथ 35,494.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,644.80 पर खुला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को यह था माहौल

गुरुवार को बाजार में भारी गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 572.28 अंकों की गिरावट के साथ 35,312.13 पर और निफ्टी 181.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,601.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से केवल एक शेयर सनफार्मा (1.57 फीसदी) में तेजी रही.

इन शेयरो में गिरावट आई

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में मारुति (4.63 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.02 फीसदी), यस बैंक (3.08 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.74 फीसदी) और रिलायंस (2.72 फीसदी) प्रमुख रहे. 

मिडकैप शेयर भी पिछड़े

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 229.37 अंकों की गिरावट के साथ 14,684.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 194.60 अंकों की तेजी के साथ 14,143.30 पर बंद हुआ.

एनएसई 65 अंक गिरा था

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,718.15 पर खुला और 181.75 अंकों या 1.69 फीसदी गिरावट के साथ 10,601.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,722.65 के ऊपरी और 10,588.25 के निचले स्तर को छुआ.

19 सेक्‍टरों में आई थी गिरावट

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (2.35 फीसदी), रियल्टी (2.26 फीसदी), वाहन (2.26 फीसदी), दूरसंचार (2.11 फीसदी) और गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.83 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 707 शेयरों में तेजी और 1,849 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.