देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जहां उछाल देखा गया, वहीं बाजार बंद होने के समय इसमें गिरावट का रुख रहा. सेंसेक्स में 69.29 अंकों और निफ्टी में 10.20 अंकों की गिरावट रही. बुधवार को भी Sensex 50 अंक ऊपर खुला. कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी या गिरावट देखने को मिल सकती है. इनमें Torrent pharma और Max financial जैसी कंपनियां शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस की रिसर्च टीम की सदस्‍य देवांशी अशर के मुताबिक टॉरेंट फॉर्मा के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर आते दिखे हैं. मुनाफा बढ़कर 314 करोड़ रुपए जबकि आय 1946 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी के कामकाजी मुनाफे में खासी बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 548 करोड़ रुपए पहुंच गया है. इसका मार्जिन 28 प्रतिशत बढ़ा है.

मैक्‍स फाइनेंशियल

देवांशी के मुताबिक मैक्‍स फाइनेंशियल का मार्च तिमाही में मुनाफा 200 करोड़ रुपए रहा है. इसमें गिरावट आई है. इस लिहाज से कंपनी के नतीजे काफी कमजोर रहे हैं.

दीपक नाइट्राइट

दीपक नाइट्राइट ने Q4 में 172 करोड़ रुपए का मुनाफा बनाया है, जिसमें 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं आय 4.6% बढ़कर 1055 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है.

कोरोमंडल इंटरनेशनल

देवांशी अशर के मुताबिक कोरोमंडल इंटरनेशनल की आय भी 8.7 प्रतिशत बढ़ी है. Q4 में यह अब 2869 करोड़ रुपए हो गई है. जबकि मुनाफा 112% बढ़कर 234 करोड़ रुपए हो गया है.

कोटक महिंद्रा बैंक

देवांशी के मुताबिक Kotak mahindra bank ने QIP लॉन्‍च किया है. इसका फ्लोर प्राइस 1174.75 रुपए रखा गया है. बैंक की इसके जरिए 7500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.