ईद की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार की हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत अच्‍छी रही. बाजार खुलने के साथ BSE Sensex करीब 300 अंक चढ़ गया और 30941 के स्‍तर पर पहुंच गया. सोमवार को शेयर बाजार के साथ दूसरे बाजार भी बंद थे. इस बीच, HDFC समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपने रिजल्‍ट जारी किए हैं, जिनके शेयरों में आज कुछ न कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने जिन शेयरों में खबरों और नतीजों के दम पर तेजी या गिरावट देखने को मिल सकती है, उन पर रिपोर्ट तैयार की है. रिसर्च टीम की सदस्‍य देवांशी के मुताबिक HDFC लिमिटेड के Q4 में प्रोविजंस काफी बढ़ कर आए हैं. कंपनी की ब्‍याज आय 14% बढ़ी है. नतीजों पर coronavirus का असर दिखा है. इसलिए मुनाफा थोड़ा कम है. 

बाटा इंडिया

देवांशी के मुताबिक बाटा इंडिया के भी नतीजे आ गए हैं. मार्च तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत गिरा है जबकि आय में भी 8.8% की गिरावट आई है. हालांकि कामकाज मुनाफे में 47% तक बढ़ोतरी है जबकि आय में 22%. इसका कारण कंपनी में बदलाव हैं.

जस्‍ट डायल

जस्‍ट डायल का मुनाफा 26.4% बढ़ा है जबकि इसके मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखी गई है. देवांशी के मुताबिक Q4 में नंबर अच्‍छे दिख रहे हैं. 

IDFC फर्स्‍ट बैंक

देवांशी के मुताबिक IDFC First bank के ब्‍याज की आय 40% तक बढ़ती दिख रही है. वहीं मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. बैंक ने सैलरी कट लिया है. सीनियर एक्‍जीक्‍यूटिव ने भी कम सैलरी लेने की बात कही है.

वेदांता

देवांशी के मुताबिक Vedanta की डिलिस्टिंग की प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है. इस पर निवेशकों को निगहा रखनी चाहिए. 24 जून तक शेयरधारक इस पर वोटिंग कर पाएंगे.