Share Market : रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पार निकला
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को फिर तेजी के माहौल के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) एक नई उंचाई पर पहुंचा और निफ्टी में भी तेजी जारी रही.
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को फिर तेजी के माहौल के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) एक नई उंचाई पर पहुंचा और निफ्टी में भी तेजी जारी रही. सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 40,676 तक जा पहुंचा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. 11.29 बजे के आसपास सेंसेक्स 63 अंक ऊपर 40532 अंक पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, निफ्टी (Nifty) 12,000 के ऊपर के स्तर पर खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 128.57 अंकों की तेजी के साथ 40,599.35 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ 40,625.64 पर खुला और 40,676.64 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,469.78 पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.55 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 12,000.60 पर कारोबार कर रहा था जबकि सुबह 9 बजे निफ्टी बढ़त के साथ 12,021.10 पर खुला. पिछले सत्र में निफ्टी 11,966.05 पर बंद हुआ था.
बुधवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.62 अंकों की तेजी के साथ 40,311.85 पर खुला और 221.55 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 40,469.78 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,606.91 के ऊपरी और 40,037.53 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही. आईसीआईसीआई बैंक (2.64 फीसदी), इंफोसिस (2.37 फीसदी), एचडीएफसी (1.78 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.74 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (3.31 फीसदी), रिलायंस (1.07 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.04 फीसदी) व ओएनजीसी (1.03 फीसदी) व मारुति (1.00 फीसदी).