ट्रेड वॉर की आशंका और ग्लोबल संकेतों से भारतीय शेयर बाजार आज भी निराश है. कल अमेरिकी बाजारों में 2 फीसदी तक की गिरावट आई और डाओ जोन्स में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख देखने को मिला, जिसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स की ओपनिंग 38244 के स्तर पर हुई. यह पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 32 अंक गिरकर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 11,478.70 के स्तर पर हुई. निफ्टी 19 प्वाइंट नीचे खुला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

और गहराई गिरावट

बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही बाद में गिरावट और गहरा गई है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 243 अंक यानि 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 38033 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 76 अंक यानि 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 11422 के करीब कारोबार कर रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप भी टूटे

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 14245.75 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 14478.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

चौतरफा बिकवाली का दबाव

बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.34 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.65 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.22 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.45 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.35 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है.

क्रूड में गिरावट

अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन से क्रूड भी फिसल गया है. ब्रेंट 1.75 फीसदी गिरकर 70 डॉलर के नीचे पहुंच गया जिसका असर आज तेल-गैस, टायर, एविएशन, पेंट शेयरों पर दिख सकता है. हालांकि, शुरुआती कारोबार में तेल और गैस शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है. लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनमें तेजी की संभावना है.