भारतीय शेयर बाजार में आज भी तूफानी रैली जारी है. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद से शेयर बाजार में हरियाली दिखाई दे रही है. सेंसेक्स ने आज फिर 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की है. सेंसेक्स आज के कारोबार में 39 हजार के पार निकल गया. वहीं, निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट की तेजी दिखा चुका है. फिलहाल, बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहे हैं. लेकिन, चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में ऑटो, FMCG, मेटल , फाइनेशियल सर्विसेस और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में तेजी का कारोबार

फिलहाल, सेंसेक्स 800 अंकों यानी 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ 38795.45 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 235.90 अंक यानी 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 11509 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत जोरदार हुई. सेंसेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा का ऊछाल देखने को मिला.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 2.80 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें

निर्मला सीतारमण ने माना ज़ी बिज़नेस हैं हिट है

बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल

बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी की ऊछाल के साथ 30000 के पार नजर आ रहा है. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3.7 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.