कोरोनावायरस से हुए लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में भारी उठापटक जारी है. ऐसे में निवेशकों के लिए बेहद सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड-19 महामारी के चलते मेडिकल सेक्टर की डिमांड काफी बढ़ी है, जिसके चलते इन दिनों फार्मा कंपनी के शेयर अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट अपने निवेशकों को फार्मा कंपनियों के स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. 

मार्केट एक्सपर्ट्स आपके लिए ऐसे ही 10 ऐसे चुने हुए शेयर लाए हैं जो आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. 

संदीप जैन की पहली पसंद

Huhtamaki PPL- (209 रुपये वर्तमान में)

टारगेट- 250 रुपये

Huhtamaki PPL कंपनी तमाम नामी एफएमसीजी कंपनियों के सामान की पैकेजिंग करती है. इसका पुराना नाम पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड था.  हुतामाकी पीपीएल कंपनी का स्टॉक इस समय 209 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.  305 के लेवल से यह स्टॉक इस समय नीचे आया हुआ है. 

लॉकडाउन के दौरान सरकार आवश्यक सेवाओं से जुड़ी कंपनियों को खोलने पर विचार कर रही है, जिसका सीधा फायदा इस कंपनी को मिलेगा. आने वाले कुछ महीनों में यह 250 रुपये के टारगेट को क्रॉस कर जाएगा. 

जय ठक्कर के शेयर

Aurobindo Pharma- (492 रुपये वर्तमान)

टारगेट- 540-580 रुपये

स्टॉप लॉस- 478 रुपये

कोविड-19 महामारी के बीच फार्मा कंपनियों के स्टॉक अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. अरविंदो फार्मा उन्हीं स्टॉक्स में से एक है. 

राकेश बंसल और कुणाल सरावगी के शेयर

सन फार्मा- Sun Pharma- 130 रुपये वर्तमान ट्रेड

टारगेट- 190 रुपये- 210 रुपये

6 महीने से 12 महीने के लिए

 

सुमित बगड़िया का शेयर

डिवीज लैब (Divi's Lab) - 2375 रुपये वर्तमान ट्रेड

पहला टारगेट-2500 रुपये

दूसरा टारगेट- 2650 रुपये

2350 के लेवल पर खरीदारी की सलाह

2250-2280 रुपये का स्टॉप लॉस