Share Market में तेजी से निवेशकों की संपत्तियों में 2.84 लाख करोड़ रुपये की आई मजबूती
Share Market: बाजार में आई तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) कारोबार की समाप्ति पर पिछले बंद की तुलना में 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ़कर 1,23,50,980.37 करोड़ रुपये हो गया.
Share Market: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए उपायों की घोषणा के बाद शेयर बाजार (Share Market) में तेजी आने से निवेशकों की संपत्ति शुक्रवार को 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक शुक्रवार को 986.11 अंक या 3.22 प्रतिशत बढ़कर 31,588.72 अंक पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बाजार में आई तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) कारोबार की समाप्ति पर पिछले बंद की तुलना में 2,83,740.31 करोड़ रुपये बढ़कर 1,23,50,980.37 करोड़ रुपये हो गया.
खबरों के मुताबिक, सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (Axis Bank) 13.45 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक (9.89 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (9.13 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (7.36 प्रतिशत), टीसीएस (5.32 प्रतिशत), कोटक बैंक (4.96 प्रतिशत) और आरआईएल (4.82 प्रतिशत) प्रमुख हैं.
आरबीआई की घोषणाओं के तुरंत बाद शुक्रवार को बाजार में गिरावट दिखी थी लेकिन बाद में फिर निवेशक खरीदारी में जुट गए. शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1054 अंकों के उछाल के साथ 31,656.68 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 330.65 अंक ऊपर 9,323.45 पर कारोबार की शुरुआत की.
शुक्रवार को बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआई, पावरग्रिड, एलटी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल के शेयर भी हरे निशान में रहे.
निफ्टी पर एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर, इन्फ्राटेल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट में रहे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इससे पहले बीते 7 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई थी. बीएसई सेंसेक्स 2476 अंक उछल गया था. इस दिन निवेशकों की संपत्ति में 6.63 लाख करोड़ रुपये की जोरदार तेजी दर्ज की गई थी.