शेयर बाजार से रूठे FII, 6 सत्र में बाजार से निकाले 3000 करोड़ रुपए
आम बजट 2019-20 संसद में पेश होने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार 6 सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने करीब 3,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
आम बजट 2019-20 संसद में पेश होने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार 6 सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने करीब 3,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की. बजट में अति समृद्ध लोगों पर सरचार्ज बढ़ाए जाने के प्रस्ताव से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) पर प्रभाव पड़ने की आशंका से बाजार में बिकवाली बढ़ी. बजट के बाद महज 6 सत्रों में FII ने 2,937.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.
पिछले सप्ताह शुक्रवार को पेश बजट में अति समृद्ध लोगों पर सरचार्ज बढ़ा दिया गया है. बजट की घोषणाओं के अनुसार, दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच आय प्राप्त करने वाले व्यक्तियों पर सरचार्ज 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है.
वहीं, पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक की सालाना आय प्राप्त करने वाले व्यक्तियों पर सरचार्ज 15 फीसदी से बढ़ाकर 37 फीसदी कर दिया गया है.
सरचार्ज में की गई वृद्धि के बाद दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच आय वाले व्यक्तियों को 39 फीसदी और और पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक आय वाले व्यक्तियों को 42.7 फीसदी कर चुकाना होगा.
ज्यादातर एफपीआई सालाना पांच करोड़ रुपये से अधिक की आय अर्जित करते हैं. इस प्रकार वे सबसे ज्यादा कर के दायरे में आएंगे.