Share Market Investment Planning: अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है और इस दौरान भारतीय बाजार तेजी में है. भारतीय बाजारों में अमेरिकी बाजारों के मुकाबले ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. ऐसे में भारतीय बाजारों में इन्वेस्टर्स (Investors) क्या करें? निवेशकों को यहां कब खरीदारी का मौका मिलेगा. इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि भारतीय बाजार आज भले ही ऊपर हो लेकिन आगे ऐसा हो सकता है कि बाजारों में गिरावट देखने को मिले या फिर बाजार में हल्के दबाव में ट्रेड करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि जैसे ही आपने सोचा कि हम नीचे आ नहीं सकते, वैसे ही बड़ा झटका लग सकता है.

एप्पल के नतीजों से अमेरिकी बाजारों को मिलेगा सहारा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि भले ही चार दिनों से अमेरिकी बाजार गिर रहे थे, लेकिन एप्पल ने बाजार बंद होने के बाद मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए. ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल के नतीजों के बाद शायद अमेरिकी बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिले. 

Top 5 Stock to Buy: कमाई वाले 5 दमदार शेयर, मिल सकता है 30% तक रिटर्न

करेक्शन पर कर सकते हैं खरीदारी

अनिल सिंघवी ने कहा कि भारतीय बाजारों ने अप्रैल से लेकर अबतक बढ़िया परफॉर्म किया है. यही वजह है कि भारतीय बाजार, अमेरिकी बाजार की गिरावट में भी सुस्त नहीं है और बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि जितनी ज्यादा स्पीड उतना ज्यादा करेक्शन. ऐसे में एक स्ट्रैटेजी के साथ बाजार में पैसा लगाएं. 

इन अहम लेवल्स पर रखें ध्यान

अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले हफ्ते-दो हफ्ते में ठीक-ठाक सा करेक्शन आए तो वहां खरीदारी कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि निफ्टी अगर 17800 या 17900 या 18000 के आसपास आ जाए तो निवेशक खरीदारी कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें