अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वॉर की वजह से भारतीय शेयर बाजारों मे भूचाल आ गया. खास तौर पर ग्लोबल चिंताओं से घरेलू शेयर मार्केट बुरी तरह लड़खड़ाया. एशियाई बाजारों में आज जोरदार गिरावट रही, जिसका असर भारतीय बाजारों पर दिखा. सेंसेक्स में 572 अंक की गिरावट रही. वहीं, निफ्टी 181 अंक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 572.28 अंक यानि 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 35312.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 181.75 अंक यानि 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 10601.15 के स्तर पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों आई बाजार में गिरावट

अमेरिका और एशियाई बाजारों की गिरावट ने शेयर बाजार के लिए सेंटीमेंट्स कमजोर किए. फिर, कनाडा में चीन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हुवावे टेक्नोलॉजीज के CFO की गिरफ्तारी से भी निवेशकों में घबराहट रही. इसके अलावा आज से शुरू हो रही ओपेक देशों की बैठक से पहले भी निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाई है.

बैंक शेयरों की जमकर पिटाई

बैंक शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. बैंक निफ्टी भी 300 अंक टूटकर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक शेयरों की जमकर पिटाई हुई. इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक में 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. सरकारी बैंकों में PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI की सबसे ज्यादा पिटाई हुई.

इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

आज के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, HCL टेक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. वहीं, सन फार्मा, JSW स्टील और गेल सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुए. एनबीएफसी और बैंक शेयरों में दबाव साफ दिखा. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, M&M फाइनेंस, श्री इंफ्रा, इक्विटास में 4 से 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. 

ऑटो सेक्टर का भी रहा बुरा हाल

मारुति के डिमांड आउटलुक पर चिंता से ऑटो सेक्टर भी आज बुरी तरह प्रभावित रहा. टीवीएस मोटर्स, टाटा मोटर्स, एस्कॉर्ट्स में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. अशोक लेलैंड, हीरो मोटो, एमएंडएम जैसे ऑटो दिग्गजों में भी कमजोरी ही रही.