चीन के बाद यूरोप और बाकी एशिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस का डर बाजार पर साफ-साफ देखने को मिल रहा है. शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 392.24 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर और निफ्टी 119.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,194.89 पर खुला और 392.24 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ.

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज लगातार तीसरे दिन बिकवाली की है. विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 3337 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. 

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी कहते हैं कि कोरोना वायरस की चिंताएं कम होने के बजाए और बढ़ रही हैं. इस जानलेवा वायरस के चलते सैनफ्रांसिस्को में सरकार ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. एयरलाइंस कंपनी विस्तारा ने सिंगापुर, बैंकॉक की उड़ानें रद्द कर दी हैं. 

इन हालातों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि कोरोना का असर दुनिया के बाजार पर दिखाई देगा और इसका लंबा असर देखने को मिलेगा. कारोबार कम होगा और दुनिया की अर्थव्यवस्था को इससे झटका लगेगा. 

 

भारत पर असर

मार्केट में कोरोना वायरस के असर से भारी बिकवाली दिखाई दी. आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद ऑटो सेक्टर भी धराशाई होता नजर आया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कल के लिए स्ट्रैटेजी

गुरुवार को वायदा बाजार की मासिक एक्सपायरी है. कल कमाई के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इंडिया सीमेंट की खरीदारी करनी चाहिए. चार दिन की गिरावट के बाद कल भारतीय बाजार में लिवाली देखने को मिल सकती है. 

- निफ्टी 11600 के नीचे जाने पर कमजोरी आएगी

- खराब खबरें नहीं आने पर रिकवरी आएगी

- 11,775-11,825 तक निफ्टी में रिकवरी संभव

- 11,600-11,800 निफ्टी के लिए बड़ी रेंज

- 30,100-30,200 निफ्टी बैंक के लिए सपोर्ट

- निफ्टी बैंक में 30,500-30,700 के पास एक्सपायरी संभव

- 30,200-30,500 के पास निफ्टी बैंक में खरीदारी आएगी