Share बाजार फिर चढ़कर हुआ बंद, 36500 अंक के करीब पहुंचा
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.25 अंकों की तेजी के साथ 36,484.33 पर और निफ्टी 58.60 अंकों की तेजी के साथ 10,967.30 पर बंद हुआ.
देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.25 अंकों की तेजी के साथ 36,484.33 पर और निफ्टी 58.60 अंकों की तेजी के साथ 10,967.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.38 अंकों की तेजी के साथ 36,441.46 पर खुला और 137.25 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 36,484.33 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,554.99 के ऊपरी स्तर और 36,381.87 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में 20 शेयरों में तेजी रही. एशियन पेंट्स (3.39 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.18 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.68 फीसदी), मारुति (2.04 फीसदी) और आईटीसी (1.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (2.10 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.70 फीसदी), इंफोसिस (1.64 फीसदी), टीसीएस (1.03 फीसदी) और वेदांत (0.96 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 229.55 अंकों की तेजी के साथ 15,519.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 159.06 अंकों की तेजी के साथ 14,764.58 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.85 अंकों की तेजी के साथ 10,930.55 पर खुला और 58.60 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 10,967.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,985.15 के ऊपरी और 10,928.00 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (3.11 फीसदी), दूरसंचार (1.90 फीसदी), बिजली (1.36 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.24 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - सूचना प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी) रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,654 शेयरों में तेजी और 974 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एजेंसी इनपुट के साथ