लॉकडाउन का शेयर बाजारों पर असर नहीं, BSE-NSE में होता रहेगा कारोबार
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते केसों के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन के बाद भी देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) को ‘लॉकडाउन’ (तालाबंदी) से छूट दी गई है. दोनों शेयर बाजारों में बुधवार को कामकाज आम दिनों की तरह होगा.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते केसों के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन के बाद भी देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) को ‘लॉकडाउन’ (तालाबंदी) से छूट दी गई है. दोनों शेयर बाजारों में बुधवार को कामकाज आम दिनों की तरह होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन के लिए देश व्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को एक्सचेंज में कामकाज सामान्य दिनों की तरह होगा. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यापालक अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने Twitter पर लिखा है, 'BSE में कामकाज सामान्य होगा.'
सरकारी अधिसूचना के अनुसार सेबी द्वारा अधिसूचित सभी पूंजी और बांड बाजार सेवाओं को बंद से छूट दी गई है. कोरोना के कहर के चलते पिछले सत्र की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को रिकवरी देखी गई. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 693 अंकों की बढ़त के साथ 26,600 के उपर रहा, जबकि निफ्टी करीब 191 अंक चढ़कर 7,800 पर ठहरा.
कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और विदेशी बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार रिकवरी आई. बता दें कि कि कोरोना संकट को लेकर निराशाजनक माहौल में बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी.
काफी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 692.79 अंकों यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 190.80 अंकों यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,074.99 अंकों की तेजी के साथ 27,056.23 पर खुला और 27,462.87 तक उछला, हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 25,638.90 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 238.05 अंकों की तेजी के साथ 7,848.30 पर खुला और 8,036.95 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,511.10 तक रहा.