पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के रुझानों के अनुसार ही मंगलवार को शेयर बाजार की चाल तय हो रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भाजपा से आगे निकलने के बाद एक बार फिर बाजार में कमजोरी देखी गई. लगभग 12 बजे के करीब भाजपा 105 सीटों पर आगे रही वहीं कांग्रेस 114 सीटों पर आगे पहुंच गई. कुछ देर पहले तक भाजपा की सीटें कांग्रेस से आगे निकल गई थी ऐसे में बाजार हरे निशान पर पहुंच गया था. लेकिन भाजपा के पिछड़ते ही एक बार फिर बाजार में कमजोरी देखी गई. लगभग 12.15 बजे के करीब एक बार फिर सेंसेक्स 102 अंकों की कमी के साथ 34856 अंकों पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 30 अंकों की कमी के साथ 10458 अंकों पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरे निशान में पहुंचा था बाजार

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में शुरुआती रुझान में बीजेपी की कमजोर स्थिति के चलते जहां बाजार में लगभग 500 अंकों की कमजोरी देखी गई थी वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी के कांग्रेस से आगे निकलने पर लगभग 11.40 बजे सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया और यहां 73 अंकों की मजबूती देखी गई. निफ्टी में 28 अंकों की मजबूती देखी गई. सेंसेक्स सुधर कर जहां 35033 के स्तर पर पहुंच गया वहीं निफ्टी सुधर कर 10509 के अंक पर पहुंच गया. विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश में यदि बीजेपी सरकार बनाती है तो बाजार मजबूती के साथ बंद हो सकते हैं.  

शुरुआती रुझान में गिरे थे बाजार

पांचों विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की कमजोर हालात के चलते बाजार में भी भारी गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 356.04 अंकों की गिरावट के साथ 34,603.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 102.45 अंक टूटकर 10,386.00 पर कारोबार करते देखे गए. वहीं सेंसेक्स में कुछ ही देर में 500 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी.

सोमवार को 700 अंक लुढ़का था बाजार

11 दिसम्बर शाम तक पांचो राज्यों में हुए चुनाव घोषित होंगे. लेकिन इन चुनाव परिणामों में पहले आए एक्जिट पोल में केंद्र शासित बीजेपी की कमजोर स्थिति दिखाए जाने का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया. सप्ताह का दिन होने के बाजवूद सेंसेक्स में 713.53 अंकों की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स फिसल कर 34959.72 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10488.45 अंकों पर पहुंच गया. निफ्टी के लिए 10500 स्तर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस स्तर को तोड़ने से माना जा रहा है कि इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.