शेयर बाजार : जानिए Aurbindo फार्मा में क्यों आई जोरदार गिरावट?
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली के दबाव के कारण भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंकों यानी 1.03 फीसदी लुढ़क कर 39,194.49 पर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 107.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,724.10 पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली के दबाव के कारण भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंकों यानी 1.03 फीसदी लुढ़क कर 39,194.49 पर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 107.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,724.10 पर बंद हुआ.
ट्रेड वार और भूराजनीतिक दबाव के कारण कारोबारी रुझान कमजोर रहा, जिससे कारण बिकवाली का भारी दबाव आने के से प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने गोते लगाए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी और देसी मुद्रा रुपये में आई कमजोरी का भी बाजार पर असर दिखा.
'जी बिजनेस' ने फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली पर मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगाडिया से बातचीत की. सुमित ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से फार्मा इंडेक्स दबाव में हैं. इसमें लगातार बिकवाली बनी हुई है. अरबिंदो फार्मा में काफी गिरावट आई है. यह 800 रुपए के लेवल से गिरकर 598 रुपए के स्तर पर आ गया है. निवेशकों को यही राय है कि वह इसमें ताजा लिवाली न करें.
ल्यूपिन इंडस्ट्रीज
ल्यूपिन इंडस्ट्रीज के अंदर अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है. आने वाले दिनों में यह शेयर 740 रुपए तक जा सकता है. फार्मा स्टॉक में जल्द ही नया ट्रेंड देखने को मिल सकता है.
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">जानिए अरविंदो फार्मा में क्यों आई जोरदार गिरावट?<a href="https://twitter.com/sumeetbagadia?ref_src=twsrc%5Etfw">@sumeetbagadia</a> <a href="https://twitter.com/devanshiashar?ref_src=twsrc%5Etfw">@devanshiashar</a> <a href="https://t.co/KOyAV3DuxP">pic.twitter.com/KOyAV3DuxP</a></p>— Zee Business (@ZeeBusiness) <a href="https://twitter.com/ZeeBusiness/status/1141986716321906688?ref_src=twsrc%5Etfw">June 21, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,608.25 पर खुला और 39,617.95 तक उछला. लेकिन, उसके बाद बिकवाली का दबाव आने के कारण कारोबार के दौरान सेंसेक्स लुढ़ककर 39,121.30 तक आ गया. सेंसेक्स पिछले सत्र में जबरदस्त तेजी के साथ 39,601.63 पर बंद हुआ था.