ये शेयर सालभर में कराएगा शानदार कमाई, इस लेवल पर करें खरीदारी
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी के सुझाए मजबूत नेटवर्क वाली इस कंपनी के 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में निवेश कर कमाएं दमदार रिटर्न, यह शेयर है- Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL).
शेयर बाजार (Stock Market) में आप भी पैसा लगाते होंगे, तो जाहिर है अच्छे रिटर्न पाने की भी उम्मीद रखते होंगे. कुछ ऐसे शेयर होते हैं जो आपके लिए खास हो सकते हैं और आपकी उम्मीदों पर भी काफी खरा उतरते हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी के सुझाए मजबूत नेटवर्क वाली इस कंपनी के 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में निवेश कर कमाएं दमदार रिटर्न, यह शेयर है- Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL). हिंदुस्तान को सटाईलिश रखने वाली ये कंपनी Textile सेक्टर की दमदार कंपनी में से एक है. आइये जानते हैं क्यों लगाना चाहिए इस शेयर में पैसा...
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
पीटर इंग्लैंड, एलेन सॉली, लुई फिलिप जैसे मजबूज ब्रांड
मार्केट में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला ब्रैंड पैंटालूंस
2700 स्टोर्स का मजबूत नेटवर्क
पैंटलून के सेम स्टोर सेल्य ग्रोथ (SSSG) का फायदा मिलेगा
ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटीव
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी के सुझाए मजबूत नेटवर्क वाली इस कंपनी के 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में निवेश कर कमाएं दमदार रिटर्न#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/t3kxGWVVe3
एक्सपर्ट की राय
आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) का स्टॉक इस समय 262.10 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने स्टॉक (ABFRL) को खरीद कर चलने की सलाह दे रहे हैं. सिद्धार्थ के मुताबिक, यह स्टॉक 1 साल के भीतर शानदार कमाई कराएगा. 294 का टारगेट लेते हुए इस स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है. ये शेयर साल में 5 प्रतिशत का रिटर्न देगा.
Aditya Birla Fashion and Retail Ltd
मार्केट प्राइस : 262.10 रुपए
लक्ष्य : 294 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस रोजाना आपको ऐसे ही दमदार शेयर बताता है, जिसमें पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहा है तो सुबह मार्केट ओपनिंग के साथ ही देख सकते हैं ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई, मल्टीबैगर मिडकैप, आज के 2000. इनमें एक्सपर्ट्स चुनते हैं आपके लिए एक शेयर, जो कराता है कमाई.