बड़ी खबर! 3 जुलाई से बदल जाएगा SGX Nifty का नाम, निवेशकों को होगा ये फायदा
GIFT Nifty: एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) को 3 जुलाई से गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) के नाम से जाना जाएगा. सिंगापुर एक्सचेंज (Singapore Exchange) के सभी ऑर्डर मिलान को लेकर एनएसई आईएफएससी (NSE IFSC) में ट्रांसफर किया जाएगा.
एसजीएक्स निफ्टी कहलाएगा गिफ्ट निफ्टी. (File Photo)
एसजीएक्स निफ्टी कहलाएगा गिफ्ट निफ्टी. (File Photo)
GIFT Nifty: देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा कि एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) को 3 जुलाई से गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) के नाम से जाना जाएगा. सिंगापुर एक्सचेंज (Singapore Exchange) के सभी ऑर्डर मिलान को लेकर एनएसई आईएफएससी (NSE IFSC) में ट्रांसफर किया जाएगा.
एनएसई (NSE) ने कहा कि सिंगापुर के मॉनेटिरी ऑथोरिटी (MAS) और इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स ऑथोरिटी (IFSCA) से रेगुलेटरी मंजूरियां मिल गई हैं.
ये भी पढ़ें- Himalayan Gold: 20 लाख रुपये किलो बिकता है ये फंगस, तस्करी रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम
GIFT City कहलाएगा SGX Nifty
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
एनएसई के प्रवक्ता ने कहा, 3 जुलाई से सभी एसजीएक्स ऑर्डर पूर्ण रूप से गिफ्ट सिटी (GIFT City), एनएसई आईएफएससी एक्सचेंज (NSE IFSC exchange) को ट्रांसफर कर दिये जाएंगे. एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) 3 जुलाई से गिफ्ट निफ्टी कहलाएगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्ण सब्सिडियरी यूनिट एनएसई आईएफएससी (NSE IFSC) गुजरात के गिफ्ट सिटी में इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर में स्थित एक्सचेंज है. सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) ने पिछले महीने घोषणा की कि GIFT City में इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर में NSE IFSC-SGX कनेक्ट 3 जुलाई को SGX निफ्टी डेरिवेटिव के NSE IFSC में ट्रांसजिशन के बाद चालू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: ड्राइवर बना मालिक, शुरू किया खेती से जुड़ा ये बिजनेस, अब हो रहा है लाखों का मुनाफा
निवेशकों को रियल-टाइम मिलेगा डाटा
यह कदम निवेशकों को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी या गिफ्ट सिटी में एसजीएक्स पर उपलब्ध डॉलर डॉमिनेटेड निफ्टी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड करने में सक्षम करेगा. इसके अलावा, निवेशकों के पास एनएसई आईएफएससी मार्केट डाटा तक रियल-टाइम पहुंच होगी.
एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट (NSE IFSC-SGX Connect) (कनेक्ट) का पूर्ण पैमाने पर संचालन एसजीएक्स निफ्टी डेरिवेटिव्स के एनएसई आईएफएससी में ट्रांजिशन 3 जुलाई, 2023 को होगा. ट्रांजिशन के बाद सभी अमेरिकी डॉलर डॉमिनेटेड निफ्टी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का विशेष रूप से ट्रेड किया जाएगा. NSE IFSC, सिंगापुर एक्सचेंज ने एक सर्कुलर में अपने ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया था.
ये भी पढ़ें- मखाना की खेती से कमाई का मौका, सरकार दे रही ₹72 हजार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:38 PM IST