आज से बाजार में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय बाजार (Indian Stock Market) खुलने से पहले निवेशक जिस SGX Nifty पर नजर रखते थे उसका नाम बदल गया है. अब इसका नाम GIFT NIFTY कर दिया गया है. नए नाम के साथ खुले इंडेक्स के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत 19385 स्तर पर हुई. यह फिलहाल 19305 के पास पहुंच गया है. खास बात यह है कि शुरुआत ट्रेडिंग के करीब 5 मिनट में ही 400 ऑर्डर आए. बता दें कि GIFT Nifty में आज सुबह 6:30 बजे से ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. 

SGX NIFTY हुआ GIFT NIFTY

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- आज से SGX निफ्टी के बदले GIFT NIFTY नाम हुआ

- 6:30 AM से ट्रेडिंग हुई शुरू

- 3:40 PM पर होगी पहले सेशन की क्लोजिंग

- दूसरा ट्रेडिंग सेशन 4:40 PM से 02:45 AM तक रहेगा

- सभी सौदे, सेटलमेंट और डॉलर डिनॉमिनेशन वाले सौदे GIFT सिटी से होंगे

- 30 जून के बाद ओपन पोजीशन GIFT सिटी में स्विच होगी

- IFSCA की निगरानी में GIFT निफ्टी में ट्रेडिंग होगी 

- GIFT निफ्टी के साथ GIFT निफ्टी बैंक भी होगा 

- GIFT निफ्टी IT, GIFT निफ्टी फाइनेंशियल भी होंगे शामिल

- करीब 21 घंटे GIFT निफ्टी की ट्रेडिंग होगी

GIFT सिटी की अहमियत

- भारत का ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर बनकर उभर रहा है

- GIFT सिटी SEZ इसलिए ट्रेडिंग पर कई रियायतें

- STT, CTT, DDT, कैपिटल गेन्स टैक्स से राहत होगी

- केवल विदेशी और नॉन रेजिडेंट लोग ही ट्रेडिंग कर सकेंगे

- कई भारतीय ब्रोकर्स, बैंक बीमा, कंपनियों ने ऑफिस खोला  

- विदेशी बाजार की तरह की सुविधाएं, सहूलियतें मुहैया

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें