TRADE वार खत्म होने की खबर से शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 428 अंक चढ़ा
अमेरिका-चीन व्यापार करार (US China Trade relations) को लेकर उम्मीद और ब्रिटेन के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन की जीत के बीच शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 428 अंक की छलांग लगा गया.
अमेरिका-चीन व्यापार करार (US China Trade relations) को लेकर उम्मीद और ब्रिटेन के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन की जीत के बीच शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 428 अंक की छलांग लगा गया. वैश्विक बाजारों में जोरदार बढ़त से यहां भी निवेशकों को बल मिला.
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41,055.80 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद 428 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,009.71 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.90 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,086.70 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत चढ़ गया. वेदांता में 3.75 प्रतिशत, एसबीआई (Sbi) में 3.39 प्रतिशत, मारुति में 3.20 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.07 प्रतिशत और यस बैंक (Yes Bank) में 2.87 प्रतिशत का लाभ रहा.
दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 1.98 प्रतिशत टूट गया. कोटक बैंक (Kotak bank) में 1.38 प्रतिशत, बजाज आटो (Bajaj Auto) में 0.88 प्रतिशत, एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 0.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 0.05 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 0.03 प्रतिशत का नुकसान रहा.
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार करार के पहले चरण के पूरा होने की खबरों तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन की आम चुनाव में जीत से निवेशक उत्साहित हैं. ट्रंप प्रशासन और चीन एक छोटे व्यापार करार को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं जिससे रविवार से लगने वाले शुल्क स्थगित हो जाएंगे. इससे दोनों देशों के बीच 17 माह से जारी व्यापार युद्ध कुछ ठंडा पड़ेगा.
जानकारों की मानें तो अमेरिका-चीन व्यापार करार की खबरों के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने बृहस्पतिवार को आए ऊंची मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन में गिरावट के आंकड़ों को नजरअंदाज किया और सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो इसका तीन साल का उच्चस्तर है. इसी तरह अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई. यह लगातार तीसरा महीना है जबकि औद्योगिक उत्पादन नीचे आया है.
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 2.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 70.78 प्रति डॉलर पर चल रहा था.