खराब ग्लोबल मार्केट के बीच इंडियन बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर खुले, लेकिन ओपनिंग होने के करीब 20 मिनट बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली. ओपनिंग के समय सेंसेक्स करीब 210 अंकों की गिरावट के साथ खुला. वहीं निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 8850 के करीब खुला. आज के सत्र में आईटी और बैंकिग शेयरों में भारी बिकवाली हावी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनिंग के बाद आई रिकवरी

बता दें बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद सेंसेक्स और निफ्टी मे रिकवरी देखने को मिली. इस रिकवरी के बाद सेंसेक्स करीब 3 अंकों की मामूली तेजी के साथ 30,392.47 के स्तर में पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 5 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 8931 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इन शेयरों में आ रही तेजी

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. पावरग्रिड, सनफार्मा और LT भी आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 10 लाल निशान में हैं. फार्मा शेयरों में खरीददारी दिख रही है. 

तेजी वाले दिग्गज शेयर्स 

आज यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, पॉवर ग्रिड, बीपीसीएल, रिलायंस, एलटी, गेल और सन फार्मा के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

लाल निशान पर खुले ये शेयर्स 

इसके अलावा आज इंफोसिस, कोटक बैंक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हीरोमोटो कॉर्प, एचसीएल टेक, टाइटन और टीसीएस के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हुआ मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में हरे निशान पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा आज सभी सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू और टेक सेक्टर्स हरे लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप का हाल जानिए

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 28 अंकों की तेजी के साथ 10394.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
  • इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 24.40 अंकों की गिरावट के साथ 11392.10 के स्तर पर है. 
  • वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 38.90 अंकों की गिरावट के साथ 12494.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.