हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 59 अंकों की तेजी के साथ 31648 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके साथ ही निफ्टी-50 इंडेक्स 0.20  अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,266.55 के करीब क्लोज हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी भी 158 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज शेयरों का हाल जानिए 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा मोटर्स रहा. आज के सत्र में टाटा मोटर्स करीब साढ़े चार फीसदी चढ़ा. इसके बाद सन फार्मा, HDFC Bank, NTPC, Infosys के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए. दूसरी ओर हिंडालको, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल जैसे स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए.

ऐसा रहा आज बाजार का हाल- 

Nifty - 9,266.55 

Fall - 0.20  

Sensex- 31648

Gain - 59

Bank nifty - 20522

Gain - 158

सेक्टोरियल इंडेक्स में हुआ मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज ये इंडेक्स मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए हैं. आज आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और मेटल लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप-  

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 77.99 अंकों की तेजी के साथ 10878.90 के स्तर पर बंद हुए. 
  • CNX Midcap इंडेक्स 55.70 अंकों की तेजी के साथ 13102.50 के स्तर पर बंद हुए हैं. 
  • इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 34.64 अंकों की गिरावट के साथ 11789.43 के स्तर पर बंद हुए हैं.