हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share markte) में तेजी लौट आई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 482 अंक की तेजी के साथ 41,159 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक बढ़कर 12,134 अंकों (NSE nifty) पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी आज शानदार तेजी आई हैं. बैंक निफ्टी (Bank nifty) 573 अंक बढ़कर 321,810 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो एसबीआई (State bank of india), अडाणी पोर्ट्स (Adani ports), यस बैंक (Yes Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), वेदांता लिमिटेड (Vedente limited), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा स्टील (Tata Steel) और एशियन पेंट्स (Asian paints) के शेयर हरे निशान पर खुले हैं. वहीं इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर खुले हैं. 

हरे निशान पर कारोबार कर रहे सेक्टेरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई आईटी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू, बीएसई टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 208.06 अंकों की तेजी के साथ 13923.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स 200.00 अंकों की तेजी के साथ 14965.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 230.70 अंकों की तेजी के साथ 17135.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

17 पैसे मजबूत खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 17 पैसे की बढ़त के बाद 71.76 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.93 के स्तर पर ही बंद हुआ था.