सेंसेक्स पर नहीं चला बजट का जादू, दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद
भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. हालांकि सप्ताह के दौरान लगातार चार सत्रों में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा.
भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. हालांकि सप्ताह के दौरान लगातार चार सत्रों में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को केंद्रीय बजट आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, फिर भी साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में करीब 119 अंकों और निफ्टी में 22 अंकों की बढ़त रही.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को 118.75 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी बढ़त के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.30 अंकों यानी 0.19 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ.
हालांकि बीएसई के मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 82.69 अंक यानी 0.56 फीसदी नीचे बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक भी 97.50 अंकों यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 14,141.83 पर रहा.
सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई. विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स सोमवार को बीते सत्र के मुकाबले 291.86 अंकों यानी 0.74 फीसदी तेजी के साथ 39,686.50 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 76.75 अंकों यानी 0.65 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 11,865.60 पर रहा.
पिछले महीने के आखिर में जापान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अमेरिका और चीन के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव दूर करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने पर सहमति बनने से दुनिया के प्रमुख बाजारों में तेजी आई थी.
घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान अगले दिन मंगलवार को भी जारी रहा, जब सेंसेक्स बीते सत्र से 129.98 अंक यानी 0.33 फीसदी ऊपर उठकर 39,816.48 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 44.70 अंकों यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,910.30 पर रहा.
कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में भी भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद प्रमुख संवेदी सूचकांक थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स बुधवार को मामूली 22.77 अंकों यानी 0.06 फीसदी ऊपर उठकर 39,839.25 पर बंद हुआ और निफ्टी भी महज 6.45 अंकों यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 11,916.75 पर रहा.
बाजार में उतार-चढ़ाव अगले दिन भी जारी रहा हालांकि आर्थिक सर्वेक्षण में भारत की आर्थिक विकास दर वित्तवर्ष 2019-20 में सात फीसदी रहने का अनुमान जारी करने से निवेशकों का मनोबल बढ़ा. प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स बुधवार को 68.81 अंकों यानी 0.17 अंकों की बढ़त के साथ 39,917.65 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 30 अंकों यानी 0.25 फीसदी ऊपर उठकर 11,946.75 पर बंद हुआ.
घरेलू बाजार में शुक्रवार को बजट पेश होने से पहले जबरदस्त तेजी रही, लेकिन बाद में बजट पर बाजार की प्रतिक्रिया उत्साहहीन रही. सप्ताह के आखिरी सत्र में भारी उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स लगातार चार दिनों की बढ़त के बाद 394.67 अंक यानी 0.99 फीसदी लुढ़क कर 39,513.39 पर बंद हुआ. निफ्टी भी आखिरी सत्र में 135.6 अंकों यानी 1.14 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 लोकसभा में पेश किया. चालू वित्तवर्ष के पूर्ण बजट में सरकार ने देश में निवेश और उपभोग बढ़ाने के उपायों पर जोर दिया है.