शेयर बाजार में मंगलवार को कोहराम मच गया. बिकवाली के दौर में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक टूटकर 36481.09 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 185.9 की गिरावट के साथ 10817.60 पर बंद हुआ. एक बार तो कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब दो बजे सेंसेक्स 704 अंक तक गिर गया और 36,419.09 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 10,796.50 के स्तर तक गिर गय था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया 71.78/$ के स्तर पर

सऊदी अरब में अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतें चढ़ गई हैं. इससे रुपये में गिरावट दर्ज की गई. रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 71.78/$ पर बंद हुआ. 

निवेशक सतर्क

उधर, निवेशक अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले सतर्कता बरत रहे हैं. मंगलवार सुबह ही शेयर बाजार दबाव में नजर आया. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बैंकिंग, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

बैंकिंग शेयर पिटे

सेंसेक्स में हीरो मोटो कॉर्प 4.4 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ऑटो बजाज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, मारुति, एचडीएफसी और भारती एयरटेल में 2 से 3 प्रतिशत की गिरावट देखते को मिली. वेदांता, गेल, टाइटन, एशियन पेंट्स और यस बैंक के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. मंगलवार सुबह सेंसेक्स हल्की तेजी के साथ खुला था, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट देखने को मिली.