NBFC कंपनियों के शेयर धड़ाम, सेंसेक्स को लगी 400 अंक की चोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस (NBFC) पर शिकंजा कस दिया है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस (NBFC) पर शिकंजा कस दिया है. उसने इन कंपनियों रिस्क को कम करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इससे मुंबई शेयर बाजार का सूचकांक दोपहर बाद करीब 400 अंत तक गिरकर 34000 अंक के नीचे चला गया था. विदेशी निवेशक भी लगातार निकासी कर रहे हैं जबकि रुपये में कमजोरी बनी हुई है. इसका भी असर शेयर बाजार की चाल पर पड़ा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिर गया था और निफ्टी 10,300 अंक के स्तर से नीचे चला गया था. एनबीएफसी DHFL के शेयर 16% तक नीचे चले गए.
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 169.20 अंक यानी 0.53% गिरकर 34,207.79 अंक पर चल रहा है. कारोबार के दौरान यह 34,106.24 अंक के निचले स्तर तक जा चुका है.
पिछले तीन सत्र के कारोबार में यह 2,149.15 अंक गिर चुका है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.85 अंक यानी 0.86% घटकर 10,277.60 अंक पर चल रहा है. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 3,370.14 करोड़ रुपये की निकासी की. हालांकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 1,902.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
पिछले चार सत्र के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 9,300 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है. ब्रोकरों के अनुसार विदेशी निवेशकों की निकासी और चीन, अमेरिका और एशियाई बाजारों में गिरावट से यहां के बाजार की धारणा भी प्रभावित हुई है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर रहने का असर भी बाजार पर पड़ा है.